गांधी मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने भरा हुंकार कोईरी समाज के साथ होगा…

Patna Desk

बलिदानी जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग को लेकर सारा कोइरी समाज एक साथ हो गया आपको बता दे की कोईरी आक्रोश महारैली नीतीश हटाओ बिहार बचाओ नारा से गूंज उठा रविवार को गांधी मैदान में कोईरी समाज के तरफ से बड़ा आंदोलन किया गया.

इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को सब्जियों का माला पहनकर स्वागत किया गया नागमणि को सर्व सम्मानित से कोई भी समाज का अध्यक्ष भी घोषित किया गया विधानसभा चुनाव में राजनीतिक निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है वही आपको बता दे की पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि कोईरी समाज का अलग मुख्यमंत्री बनना है कोईरी समाज का ही मुख्यमंत्री इस बार बनेगा जिसको लेकर गांधी मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने हुंकार भरा है.

Share This Article