अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गाँधी के बारे में लिखा ऐसा, जिसे देख मच सकता हैं भारत में बवाल

Sanjeev Shrivastava
U.S. President Barack Obama waves as he leaves the stage during the 2016 Global Entrepreneurship Summit (GES) at Stanford University in Stanford, California, U.S., on Friday, June 24, 2016. The annual event brings together entrepreneurs from around the world for 3 days of networking, workshops and conferences. Photographer: David Paul Morris/Bloomberg

NEWSPR डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक किताब लिखी हैं जिसका नाम “A Promised Land” हैं जो इन दिनों भारत में खूब चर्चे में हैं। दरअसल इस किताब में ओबामा ने राहुल गांधी का जिक्र किया और उनको लेकर अपनी बेहद सटीक और बेबाक राय सामने रख दी है. अपने किताब में राहुल गांधी के बारे में ओबामा ने लिखा हैं की राहुल गाँधी में कच्चापन नजर आता हैं।

न्यूयॉर्क टाइम्स में इस किताब की समीक्षा नाइजीरिया की प्रमुख लेखिका चीमामांदा गोजी अदिची ने की है. अदिची का कहना है कि इस किताब में ओबामा का फोकस निजी न होकर राजनीतिक है. ओबामा ने ढेर सारे नेताओं और सहयोगियों के बारे में अपनी राय मजेदार शब्दों में लिखी है.

भारतीय संदर्भ में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा होगी वो है राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय। उन्होंने लिखा हैं की राहुल गांधी में एक तरह की नर्वसनेस और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई की हो लेकिन कहीं न कहीं उस विषय पर मास्टरी करने का उसमें दिलचस्पी या जुनून न हो.”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा राहुल गांधी को नर्वस बताए जाने पे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पे निशाना साधा है । गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेशों में भी भारत की बेइज्जती करवाते हैं।

इसके अलावा डॉक्टर मनमोहन सिंह के बारे में भी ओबामा ने लिखा है जिसमे उनकी नैतिकता के दर्शन होते हैं। जिसको देखकर लगता हैं की ओबामा जेंडर को लेकर बहुत सावधानी बरतते हैं।

अदिची का कहना है कि अपने राजनीतिक जीवन के संस्मरणों की इस किताब में ओबामा बेहद ईमानदार हैं और अपने खुद के आकलन में भी निष्ठुर हैं, साथ ही दूसरों के बारे में भी. लेखिका ने दिलचस्प बात ये बताई है कि ओबामा जेंडर के विषय पर बेहद सावधानी बरतते हैं. अपनी किताब में पुरुष कैसे दिखते हैं, ये तो वो मजे से बताते हैं लेकिन जहां महिलाओं की सुंदरता का सवाल आता है, वहां फिजिकल लुक पर वो कोई कमेंट नहीं करते हैं।

ओबामा की राय में अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन एक शालीन ईमानदार और वफादार इंसान हैं. लेकिन जब उनको लगता है कि उनको जो श्रेय मिलना चाहिए नहीं मिल रहा है तो वो थोड़ा खिन्न हो सकते हैं, खासकर तब जब उनके बॉस की उम्र कम हो. आपको बता दे की हाल ही में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत के साथ जो बाइडन अगले राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं।

Share This Article