NEWSPR डेस्क। आरा इमादपुर थाना अंतर्गत राजपुर ग्राम से दक्षिण सोन नदी नहर के पास कुछ अपराधियों ने अवैध हथियारों की तस्करी और किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की सूचना बनाई थी। जिनके इरादों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए उन्हें धर दबोचा है। इसके साथ ही पुलिस को इनके पास से दो देसी पिस्टल, 7.65 बोर का 11 गोलियां , एक देसी कट्टा , 315 बोर का छह गोली, दो पिस्टल का मैगजीन, तथा चार मोबाइल फोन मिला है।
गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष इमादपुर को निर्देश करते हुए पीरो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजपुर से दक्षिण सोन नदी नहर के पास पहुंचने पर पुलिस बल को देख अपराध की योजना बना रहे अपराध कर्मी भागने का प्रयास करने लगा। जिसमें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर चार अपराधियों को दबोच लिया गया। इसके बाद पूछताछ के क्रम मे चारो अपराधी की पहचान गोविंद कुमार , टिंकू यादव, रोशन सिंह एवं विकास यादव हैं।
जिनके पास से दो देसी पिस्टल, 7.65 बोर का 11 गोलियां , एक देसी कट्टा , 315 बोर का छह गोली, दो पिस्टल का मैगजीन, तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर भागे हुए अन्य साथियों का तलाश के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट