NEWSPR डेस्क। खबर जमुई के चकाई की है। जहां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही कई बाइक भी बरामद हुई है।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर चकाई पुलिस को यह सूचना मिली कि लूट की मोटरसाइकिल लाकर ग्रामीणों के बीच बेची जा रही है। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ में चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है। चकाई थाना परिसर में एसडीपीओ रवी शंकर प्रसाद ने बताया कि चकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी में शामिल युवक को दिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
वहीं लोगों से पूछताछ जारी है और यह उम्मीद किया जा सकता है कि आज तक इस इलाके में या अन्य इलाके में जो मोटरसाइकिल चोरी हुई है। या अन्य कोई वारदात में इनका अगर हाथ होगा तो उस आधार पर भी आगे क्षेत्र में छापेमारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन मोटरसाइकिल चोर गिरोह का कोई पुराना इतिहास नहीं है। यह ऐसी पहली घटना है जब इन लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम कर रहा था।
इसी दौरान पुलिस को भनक लग गई और सब को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी से पूछताछ करके सब को जेल भेज दिया जाएगा। इस अभियान में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ,कृष्णदेव यादव, जमादार चौधरी ,अमितआलोक, हरे राम ,और अमरदीप शाह, शामिल हैं।
जमुई से नंद निराला की रिपोर्ट