NEWSPR डेस्क। पटना कोतवाली क्षेत्र स्थित बिहार म्यूजियम गेट नंबर 5 के पास शनिवार की रात बदमाशों ने भवन निर्माण निगम के इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत कार्यपालक अभियंता ज्ञान रत्न की कार पर चार गोलियां दागीं। वारदात के वक्त कार्यपालक अभियंता कार में मौजूद नहीं थे। वरना उनकी जान को जोखिम हो सकता था। गोलियां बरसाने के बाद बदमाश भाग गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। बदमाशों की तलाश में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया गया है कि अभियंता की कार उनके कार्यालय के पास खड़ी थी। तभी बदमाश आये और कार पर गोलियां बरसाने लगे। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास लोग सकते में आ गये। लोग जब तक मौके पर पहुंचे अपराधी भाग चुके थे। सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। पुलिस अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुये अपराधियों की तलाश की जा रही है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…