चुनाव प्रचार गाड़ी के पलटने से 4 बच्चों की मौत, गाड़ी के पीछे लटक गए बच्चे, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गई, पूर्व विधायक परिजनों से मिले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रजौली अनुमण्डल के लेदधा पंचायत अंतर्गत आसमा-कझिया गांव में प्रचार गाड़ी के पलटने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक लेदधा गांव के 4 बच्चे प्रचार वाहन से लटक गए। इसी बीच पिकअप गाड़ी के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी ने सड़क किनारे पलटी मार दी। जिसमें 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि 1 बच्चे की मौत इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई।

घटना की सूचना के बाद अकबरपुर थाने से पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर सभी बच्चों का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि प्रचार गाड़ी कझिया गांव की ओर जा रही थी। तभी कुछ लड़के पिक अप गाड़ी में लटक गए। गाड़ी के ड्राइवर द्वारा संतुलन खोने से 4 बच्चे की मौत हो गई।

मृतक में उपेंद्र यादव का पुत्र सौरव कुमार, नवल पंडित का पुत्र सचिन कुमार, उपेंद्र रावत का पुत्र राजा कुमार, स्वारथ पासवान का पुत्र संतोष कुमार है। सभी की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष की है। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह भी पहुंच कर पीड़ित परिवारों मिलकर सांत्वना दी।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article