NEWSPR डेस्क। कटिहार सेमापुर के मोहनाचांदपुर गंगा दियारा में गैंगवार के बाद अब तक चार शव बरामद हुआ है, जबकि एक व्यक्ति के अब भी लापता होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक दो दिसंबर को मोहनाचांदपुर दियारा में दो पक्षों के बीच गैंगवार में अब तक पुलिस को चार शव मिला है। जबकि कई लोगों के अब भी लापता होने की सूचना है। वहीं पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने लोगों को विश्वास दिलाया।
उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में पुलिस सक्रिय है। दियारा के इलाके में दबंगों की आतंक की कहानी कोई नई नहीं है, मोहनाचादपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मानंद ने सख्ती से निपटने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग गैंगवार की घटना के बाद काफी भयभीत हैं। आए दिन कोई ना कोई घटना हो रही है। लोग पलायन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पंचायत चुनाव हो रहा था तो वो भी प्रतिनिधि थे लेकिन दबंगों के डर से उन्हें भी पंचायत छोड़कर भागना पड़ा था।
दियारा में इस आतंक पर अंकुश लगाने के मामले में कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार इस इलाके में पुलिस की गश्ती जारी है। अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दियारा के दुर्गम इलाकों का वो खुद भी लगातार दौरा कर रहे हैं। एसपी ने एक सवाल के जवाब में इसे जातीय दंगा मानने से इनकार कर दिया।
स्थानीय मामले को लेकर दो गुटों की लड़ाई बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दहशत से मुक्ति के लिए अलग से मोहनाचांदपुर में ओपी निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द इस इलाके में पुलिस की बड़ी फौज के साथ एक अलग थाना होने की उम्मीद है। फिलहाल इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और हालात तनावपूर्ण होने के बावजूद नियंत्रण में है।