बिहार: सड़क हादसे में दो बच्चियां समेत चार लोगों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार, परिवार, कार में सवार थे सात लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है। जहां विटीआर जंगल के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों और दो बच्चियों समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट के रहने वाले हैं। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है।

वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट से कौलापुर नवलपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा कि ये सभी वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट मुहल्ले के रहने वाले हैं और बेतिया के नवलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी अनियंत्रित कार नौरंगिया के खैरवा टोला के समीप पेड़ से टकरा गई।

यह हादसा विटीआर जंगल के बीच हरदिया चाती के पास हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि छह लोगों को अस्पताल पहुचाया गया जहां दो बच्चियों की भी मौत हो गई। वही चार लोग अब भी इलाजरत हैं। घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है। जानकारी के मुताबिक कैलापुर निवासी उदयनारायण सहनी के यहां शादी थी लिहाजा बेटा खुद कार से बहन को बुलाने आया था। कार में उसकी बहन बहनोई और भांजियों समेत 7 लोग बैठे थे।

भाई रामबाबू सहनी गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद रामबाबू और उसके बहनोई मंटू सहनी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के काफी देर बाद जंगल की तरफ गए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क साध उन्हें सूचित किया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

बगहा से नूरलैन ्ंअंसारी की रिपोर्ट

Share This Article