NEWSPRडेस्क। बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शराब कारोबारियों को अंजाम तक पहुंचा रही है। राजगीर में भी राजगीर थाना प्रभारी दीपक कुमार लगातार छापेमारी कर शराब पीने वालों और शराब बेचने वाले पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में छापेमारी कर बिजली विभाग के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी गेस्ट हाउस में शराब पार्टी चल रही है। जिसपर कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार ने बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में छापेमारी किया। जहां बिजली विभाग के चार पदाधिकारियों को गेस्ट हाउस के किचन में शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए। मौके पर से 200 एमएल विदेशी शराब एक खाली बोतल और 4 डिस्पोजल ग्लास भी बरामद किया। गिरफ्तार बिजली विभाग के चार कर्मियों के नाम सदन पासवान, राजीव राज, दीपेश बिहारी और प्रदीप कुमार बताया जा रहा है।
वहीं दूसरे जगह से एक और व्यक्ति को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान गौरव कुमार पंडितपुर मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट