अररिया: समकालीन अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 महिला समेत 7 नशे के धंधेबाज गिरफ्तार, कफ सिरप और देशी शराब का कर रहे थे धंधा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अररिया में पद संभाल रहे चुनाव प्रभारी तुरंत ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अपने पदभार संभालते ही नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए 4 महिला समेत 7 नशे के धंधेबाज को प्रतिबंधित कोडीन सिरप और देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सदर मुख्यालय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान के तहत थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई है।

इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने नगर थाने में दी है। उन्होंने बताया कि नए नगर थाना प्रभारी अपने साहसिक कदम उठाते हुए नशा मुक्त अररिया बनाने का संकल्प लिया है। उनके तरफ़ के नशे कारोबारियों के लिए शामत आ गई है। जो भी इस नशे के धंधे में शामिल हैं ,उन्हें खुद व परिवार का ख़्याल करते हुए सामान जिंदगी गुज़ारने और समाज के हित में जुड़कर चलने का आह्वान भी किया है।

बता दें कि अपने पदभार संभालते ही प्रभारी ने नशा कारोबारियों पर अंकुश लगाने की बात को पहली प्राथमिकता बताई है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द से जल्द अररिया को नशा धंधेबाजों से मुक्त करवाने की कोशिश करेंगे।

अररिया से संवाददाता रविराज

Share This Article