झारखंड में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज, आड्रे हाउस में होंगे कई कार्यक्रम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज हुआ। तीन दिवसीय जिफा के विभिन्न कार्यक्रम ऑड्रे हाउस में होंगे। पहले दिन फिल्म ‘उपन्यास’ के साथ फिल्म स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे हुई। विधिवत उद्घाटन दोपहर तीन बजे मुख्य अतिथि कला-संस्कृति विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में होगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, डॉ महुआ माजी, हरि नारायण सिंह, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक करण कश्यप, अजय मलकानी, डॉ अनिल ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहेंगे।

जिफा के पहले दिन कुल 30 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी। इनमें झारखंड की 12 फिल्में और देश-विदेश से जिफा के लिए चयनित हुई 18 फिल्में रात 9:30 बजे तक दिखायी जायेंगी. दोपहर बाद नृत्य व संगीत, ट्राइबल फैशन शो और आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर देशभक्ति आधारित कार्यक्रम होंगे. साथ ही इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन विभिन्न स्टार्टअप प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी करेगी।

समापन के दिन सम्मानित होंगे कलाकार व साहित्यकार : झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन 30 अक्तूबर को अवार्ड नाइट के साथ होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, सांसद संजय सेठ, स्वामी कुमारन स्वामी उपस्थित रहेंगे। लेखिका किक्की सिंह की पुस्तक का विमोचन होगा। अवार्ड नाइट में पत्रकार संजय कृष्ण, कुंदन कुमार चौधरी, फिल्म कलाकार ओम प्रकाश मिश्रा, संगीतकार भूषण मुंडू, फिल्म कलाकार राम बाबू को सम्मानित किया जायेगा।

Share This Article