NEWSPR/DESK : जो घटना आपको हम बताने जा रहे हैं शायद उसे बिहार की सबसे बड़ी ठगी कहना गलत नहीं होगा l
सूबे की राजधानी पटना से सटे दलसिंहसराय क्षेत्र के करोड़ो रूपये ठगी कर भागने का ताजा मामला प्रकाश में आया है l थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव सहित आसपास गांव और दूसरे जिले के करीब दो सौ लोगो का बिटक्वाइन के नाम पर राशि बीस माह में दुगुना करने के नाम पर करीब एक अरब रुपये लेकर गांव का ही मास्टरमाइंड स्व हरिकांत चौधरी का पुत्र पंकज कुमार फरार हो गया l इस बाबत गांव के ही राम चरित्र चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी ने पुलिस को बुधवार की शाम आवेदन देकर एक करोड़ 18 लाख 20 हजार रुपये बिटक्वाइन कंपनी के नाम पर ठग लेने का आरोप लगाया है. इसी तरह करीब दो सौ से अधिक लोगो का तकरीब एक अरब रुपये ठग भागने की बात कही जा रही है.
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पंकज कुमार गांव के ही अन्य दोस्त शिवम कुमार चौधरी,पिता राम बाबु चौधरी ने 10 करोड़ गवन किए है,सौरभ कुमार चौधरी पिता राम बाबु चौधरी ने 3 करोड़ रुपए गवन किए है.आशीष कुमार पिता प्रफुल्ल चंद चौधरी ने 5 करोड़ रुपये गवन कर गए हैं.मिथुन कुमार चौधरी पिता उमेश प्रसाद चौधरी ने 3 करोड़ रुपये गवन किया है.
पंकज इन सभी के साथ मिलकर काम करता था.गांव वाले जब रुपये वापस करने का दबाब बना रहे तब वह रुपये वापस करनी की बात करता था. इतना ही नही गांव में समाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी. जिसमें चारो दोस्तो ने मूलधन वापस करने की बात स्वीकार किया था.लेकिन इसी बीच मास्टरमाइंड पंकज गांव छोड़ कर मंगलवार की शाम फरार हो गया.जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही है l