बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग सुविधा, साक्षरता अभियान को लेकर शिक्षा विभाग ने बनाई कार्ययोजना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चों को जल्द ही मुफ्त में कोचिंग की सुविधाएं मिलेगी। अक्षर आंचल योजना में नियत मानदेय पर कार्यरत शिक्षा सेवकों का शिक्षण कौशल को और बेहतर बनाया जाएगा। जिससे कि सूबे में साक्षरता अभियान की मुहिम और तेज होगी। इसके साथ ही बच्चों के लिए अक्षर मेला और समर कैंप भी आयोजित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश दिया है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में साक्षरता अभियान को लेकर शिक्षा विभाग ने जो कार्ययोजना बनाई है। उसके मुताबिक राज्य योजना के तहत ‘प्रथम’ संस्था के सहयोग से सभी जिलों में शिक्षा सेवकों के शिक्षण कौशल बेहतर करने के लिए ‘कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं’ कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

इसके लिए वातावरण निर्माण के लिए अक्षर मेला, समर कैंप, बारहमासा सरीखे आयोजन होंगे हीं अक्षर आंचल योजना में अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदाय की 15 से 45 आयु वर्ग की 12 लाख असाक्षर महिलाओं को प्रतिवर्ष बुनियादी साक्षरता प्रदान करने का लक्ष्य है। अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा उन्हें कोचिंग प्रदान करने की जिम्मेदारी भी शिक्षा सेवकों की है।

Share This Article