सुशील मोदी की स्मृति में पटना में आयोजित हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर

Patna Desk

पटना के दिनकर गोलंबर के पास स्थित संस्कृत महाविद्यालय में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की स्मृति में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सुशील मोदी के विशेष कार्य पदाधिकारी रहे सुनील कुमार वर्मा ने किया।यह शिविर समाज के वंचित वर्ग के लोगों के लिए आयोजित किया गया था। सुनील कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि स्व. सुशील मोदी हमेशा उनके लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, और उनके जीवन पर उनका गहरा प्रभाव पड़ा है। शिविर का आयोजन सुशील मोदी के वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति समर्पण को याद करते हुए किया गया।

इस चिकित्सा शिविर में ११ से अधिक विभिन्न बीमारियों का इलाज करने के लिए देशभर से नामी चिकित्सकों की टीम को आमंत्रित किया गया था।शिविर में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और उन्होंने स्व. सुशील मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिविर की सराहना की। सीपी ठाकुर, रवि शंकर प्रसाद, सम्राट चौधरी, अवधेश नारायण सिंह, नितिन नबीन, किरण घई, राजेंद्र गुप्ता, अरुण सिन्हा और संजीव चौरसिया ने इस आयोजन में भाग लिया।इस आयोजन के बारे में बताते हुए, सुनील वर्मा ने कहा कि उन्होंने बिहार सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है और हमेशा से समाजसेवा में अपना योगदान दिया है। वे भाजपा मंडल (महेंद्रू मंडल) और जिला भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री भी रह चुके हैं।

Share This Article