कटिहार में मानव तस्करी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली तीन नाबालिग को गांव के दलाल झांसे में लेकर दिल्ली काम के बहाने ले गए ,और उनके परिजन को शुरुआती दौर में आठ हजार रुपए भी दिए ,लेकिन समय बीतने के साथ साथ दलाल शारीरिक और मानसिक तौर पर इन बच्चियों को प्रताड़ित करने लगा.
किसी तरह तीनो बच्ची दलाल के चंगुल से मुक्त होकर दिल्ली स्टेशन पहुंची और हिम्मत जुटकर कटिहार की ट्रेन पकड़ ली ,कटिहार आने पर इन बच्चियों को जीआरपी ने डरी सहमी अवस्था में देखा और पूछ ताच कि जिसमें ये पता चला सभी बच्ची झारखंड के साहेब गंज के इलाके की रहने वाली है ,गांव के मुखिया और परिजनों से संपर्क कर इन बच्चियों को उनके माता पिता को सौंपा गया ,जहां अब वो सुकून से है ,गांव के लोग मानव तस्करी करने वाले दलाल पर करवाई की मांग कर रहे है फिलहाल आज के दौर में मानव तस्करी और बाल श्रम करवाना एक कठोर जुर्म है ऐसे में अब ऐसे दलाल पर करवाई करने की जरूरत हैं.