दोस्त बना दुश्मन? तेज प्रताप यादव को जान का खतरा, सचिवालय थाने में कराई शिकायत दर्ज

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना जनशक्ति जनता दल प्रमुख और राजद के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया की मांग की है। तेज प्रताप ने अपनी सुरक्षा को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के प्रभारी सम्राट चौधरी से संपर्क किया है। तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा को लेकर डर लग रहा है, इसलिए उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।

तेज प्रताप ने अपनी शिकायत में सीधे तौर पर जन शक्ति जनता दल के प्रवक्ता संतोष रेणु यादव का नाम लिया है। कभी तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाने वाले संतोष रेणु यादव के साथ अब उनके रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था, जिसने अब कानूनी मोड़ ले लिया है।

अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाने में एक औपचारिक आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस से संतोष रेणु यादव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की अपील की है। इससे पहले तेज प्रताप यादव ने संतोष रेणु यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संतोष रेणु के हालिया बयानों और सोशल मीडिया गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि खतरे की गंभीरता का आकलन किया जा सके।

Share This Article