23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने पर सहमति, नीतीश कर सकते हैं विभागों का बंटवारा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पर मुहर लगाने के बाद कल नीतीश कुमार समेत 15 मंत्रिओं ने शपथग्रहण किया। कल शपथग्रहण समारोह खत्म होने के बाद आज नीतीश कुमार की पहली कैबिनेट बैठक थी। मुख्यमंत्री सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म हो गई है. सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में चले बैठक में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने पर सहमति दी गई है इसके अलावा बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू हो गई थी। इसी बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने को लेकर फैसला लिया गया। वहीं बताया जा रहा है की इस सत्र में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे।

जहाँ एक तरफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली विधानसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर की भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी निभाएंगे वही दूसरी तरफ खबर हैं की 23 नवंबर को नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा भी होगा जिसमे सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़ विजय चौधरी को ग्रामीण विकास एंव ग्रामीण कार्य विभाग सौंपा जायेगा, मेवालाल को शिक्षा विभाग, मंगल पांडेय को स्वास्थ और पथ निर्माण विभाग, अशोक चौधरी को अल्पसंख्यक-समाज कल्याण,विज्ञान प्रौघोगिकी एवं भवन निर्माण विभाग सौंपा जाएगा। संतोष मांझी को लघु जल संसाधन विभाग, तारकिशोर प्रसाद को वित्त वाणिज्य और पर्यावरण विभाग, शीला कुमारी को परिवहन विभाग, बिजेंद्र यादव को मिला ऊर्जा,उत्पाद,निबंधन विभाग, मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग और जीवेश कुमार को मिला टूरिज्म और श्रम संसाधन विभाग सौंपा जायेगा।

प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जीतन राम मांझी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराएं. प्रोटेम स्पीकर के आसन पर रहते ही नए स्पीकर का चुनाव संपन्न होगा. जीतन राम मांझी विधानसभा के पुराने सदस्यों में आते हैं और परंपरा के मुताबिक सबसे अनुभवी सदस्यों में से ही किसी एक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.

आपको बता दे की इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कुल 243 सीटों पर किया गया था जिसके बाद NDA ने भारी बहुमत के साथ अपनी जीत पर मुहर लगा ली हैं। इसी के साथ नीतीश कुमार ने कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचा हैं।

Share This Article