NEWSPR डेस्क -लंबे समय से सरकार सक्रिय दिख रही थी FASTags को लेके इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह को और बढ़ाने के लिए 1 जनवरी 2021 से पुराने और नए सभी चार पहिया वाहनों पर FASTags अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने FASTags के माध्यम से टोल का भुगतान डिजिटल करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
अब पुराने वाहनों पे जरुरी होंगी ये साड़ी चीज़े बता दें, 1 जनवरी 2017 में फस्टैग को अनिवार्य कर दिया गया था। लगातार मंत्रालय की तरफ से इसे वाहनों पर लगवाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं 2017 के बाद से डीलर द्वारा सभी नए वाहनों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही सभी पुराने वाहनों पर भी इस स्टीकर को अब जरूरी कर दिया गया है, जिसमें खासतौर पर M और N कैटिगरी के वाहन शामिल हैं।