लहठी से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक, पासपोर्ट ऑफिस में मिलेगा महिलाओं की कला को नया मंच

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर जिले के पासपोर्ट केंद्र अब महिलाओं की बनाई हस्तकलाओं को नया मंच देने जा रहे हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने शनिवार को लहठी निर्माण क्लस्टर का दौरा किया और जीविका दीदियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ लहठी बनाने की प्रक्रिया देखी बल्कि उनसे उनके काम और व्यापार की जानकारी भी हासिल की।

लहठी और हैंडीक्राफ्ट का डिस्प्ले
योजना के तहत पासपोर्ट कार्यालयों में महिलाओं द्वारा बनाए गए लहठी और अन्य हस्तशिल्प का डिस्प्ले लगाया जाएगा। खास बात यह है कि मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि राज्य के सभी जिलों के पासपोर्ट केंद्रों पर अलग से आउटलेट और डिस्प्ले काउंटर बनाए जाएंगे।

महिलाओं को मिलेगा नया मंच
अधिकारियों ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, जो जीविका से जुड़ी हुई हैं और हस्तकला का काम कर रही हैं, उन्हें अपनी कला दिखाने और आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आने वाले दिनों में इन्हें बड़े स्तर पर जोड़ने की भी योजना है।

भविष्य में प्रदर्शनियों तक पहुंचेगा हुनर
फिलहाल पासपोर्ट केंद्रों पर इनके सामान की प्रदर्शनी लगाने की शुरुआत होगी, जहां आने वाले लोग इन उत्पादों को देख सकेंगे और इच्छुक लोग ऑर्डर भी कर पाएंगे। साथ ही, इन कलाकारों को सांस्कृतिक विभाग से भी जोड़ा जाएगा ताकि राज्य और देशभर में लगने वाली प्रदर्शनियों में इनके स्टॉल लगाए जा सकें।

Share This Article