PNB स्कैम के बाद पहले भारत से भागा, अब एंटीगुआ से भी लापता हुआ ‘भगोड़ा’ हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

Patna Desk
Mehul Choksi Missing Antigua Police

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चौकसी अब एंटीगुआ-बारबुडा से भी लापता बताया जा रहा है. भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पकड़ने के लिए एंटीगुआ पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी है. वहां के मीडिया के मुताबिक पुलिस रविवार से चौकसी की तलाश कर रही है.

Punjab National Bank Fraud Accused Mehul Choksi Chandigarh Connection - Pnb घोटालाः मेहुल चौकसी का चंडीगढ़ कनेक्शन आया सामने, यकीं नहीं कर पाएंगे - Amar Ujala Hindi News Live

अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी एंटीगुआ से स्थानीय रिपोर्टों के तुरंत बाद इसकी पुष्टि की है. चोकसी ने एंटीगुआ में एक नागरिक के रूप में शरण मांगी है. वकील ने कहा कि वह सोमवार को अपने घर से ‘द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में रात के खाने के लिए जाने के लिए निकला. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे उसकी कार में देखा गया था. उसकी कार तो मिल गई है तो लेकिन चौकसी का पता नहीं चल पा रहा है. antiguanewsroom.com की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कार देर शाम जॉली हार्बर में मिली है. हालांकि वह उसमें नहीं था.

Mehul Choksi
Mehul Choksi

चौकसी ने 2017 में एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ली थी
14500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था. बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था. पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसिया चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं. वह खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है. कभी-कभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होती है. भारत में उसकी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं.

PNB scam main accused Mehul Choksi goes missing Antigua police engaged in search

इस घोटाले का मुख्य आरोपी चौकसी का भांजा नीरव मोदी लंदन की जेल में है. वहां की अदालत और सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मंजूरी भी दे दी है. लेकिन नीरव ने प्रत्यर्पण के फैसले को लंदन के हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला आने में 10 से 12 महीने का वक्त लग सकता है.

India sends extradition requests for Mehul Choksi and Nirav Modi - India News

Share This Article