NEWSPR डेस्क। बिहार के मधेपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहाँ एक ट्रक और टेम्पो में जोरदार टक्कर होने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत चौसा फुलौत मुख्य मार्ग भवनपुरा बासा के पास की हैं जहां ट्रैक्टर और टेंपो कि जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के कारण एक महिला समेत दो पुरुषों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फलोदी जाने के क्रम में पीछे से एक ट्रैक्टर ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो सड़क के बगल में बने गड्ढे के पानी में चली गई और चार लोगों की मौत टेंपो के नीचे दब जाने की वजह से हो गई.
बता दें कि टेंपो पर आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतकों में एक महिला जिसकी पहचान मोहनपुर ओपी अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव निवासी 30 वर्षीय अमिता देवी के रूप में की गई है वह अपने बच्चों के साथ मायके जा रही थी।
वहीं दूसरी मौत विकास कुमार मल्लिक जो भागलपुर जिले के ढोलबज्जा थाना अंतर्गत के बताये जा रहे हैं। वही ट्रैक्टर ड्राइवर का भी शव बरामद किया गया है जो ट्रैक्टर के नीचे पानी में दबा हुआ मिला. ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान चौसा थाना अंतर्गत पैना पंचायत के मोहम्मद रिजवान के रूप में की गई.
घटना की सूचना को दी गई जिसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है. इधर तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।