राजधानी में जी-20 की हो रही बैठक को लेकर पूरी तैयारी देखी गई , डेलीगेट अब आने शुरू हो गए हैं और डेलीगेट के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर परंपरागत ढंग से कलाकार मौजूद है।
बिहार की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाते यह कलाकार डेलीगेट का स्वागत करेते दिखे ।आज जो डेलीगेट पहुंचें उन्हें बिहार भ्रमण कराया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम 22 और 23 जून को है। वही नोडल पदाधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि कार्यक्रम 22 और 23 को होगा और राज्यपाल कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
G20 सम्मिट के लिए डेलीगेट आने शुरू हो गए है।लगातार कई देशों से डेलीगेट पहुचे है।पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर बिहार के कलाकारों के द्वारा छठ गीत गाये जा रहे है आरती उतारी जा रही है।यही नही डेलीगेट को बिहार सरकार के अधिकारी उनके वाहन तक छोर रहे है वही डेलीगेट बिहार आकर काफी खुश नजर आ रहे है।