गनइखाड़ गोलीकांड: सत्ताधीशों से टूटी न्याय की आस! मांगों को लेकर थाने का घेराव करेंगे ग्रामीण

Patna Desk

NEWSPR/DESK : लातेहार के गारू थानाक्षेत्र अंतर्गत पिरी गांव के गनइखाड़ टोले में सुरक्षाबल की फायरिंग में ग्रामीण युवक ब्रह्मदेव सिंह की मौत हो गई थी। घटना में दीनानाथ नाम का युवक घायल हो गया था। घटना के बाद से तकरीबन सभी पार्टियों के नेता सहित समाजसेवियों ने गांव का दौरा किया। न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पर अब ग्रामीणों की ये आस टूटने लगी है कि सत्ताधीशों के सहारे उनको न्याय मिल पाएगा। गनइखाड़ गांव के लोग अब प्रदर्शन करने के मूड में हैं।

इन बड़े नेताओं ने किया गनइखाड़ का दौरा
गनइखाड़ गोलीकांड के बाद अब तक परिजनों का हालचाल पूछने और मुआवजा दिलाने के वादे के साथ कई बड़े नेता वहां तक पहुंच चुके हैं। इस फेहरिश्त में मनिका के पूर्व विधायक हरेकृष्ण सिंह, भाजपा के राज्य सभा सांसद समीर उरांव, मनिका विधानसभा के वर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह, मांडर विधायक बंधु तिर्की, सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना, आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमित पांडेय समेत कई सामाजिक संगठन का नाम शामिल है। लेकिन किसी भी नेता या सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने को लेकर प्रतिबद्धता नहीं जाहिर की।

ग्रामीण अब खुद लड़ेंगे अपने न्याय की लड़ाई
नेताओं और समाजसेवियों को वादों और घोषणाओं से आगे ना बढ़ता देख ग्रामीणों ने खुद की न्याय की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। 29 जून से ग्रामीणों द्वारा इस संघर्ष की शुरुआत हो जाएगी। 27 जून को इस संबंध में ग्राम प्रधान मोदी सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में गांव वालों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने तय किया है कि 29 जून को गारू थाने का घेराव किया जाएगा।

29 जून को गारू थाने में दिया जाएगा आवेदन
ग्रामीणों ने तय किया है कि 29 जून को गारू थाना में आवेदन दिया जाएगा। यदि पुलिस आवेदन को स्वीकार नहीं करती है तो सैक़डों की संख्या में ग्रामीण गारू थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। आवेदन में गोली चलाने वाले जगुआर जवान, डीएसपी और हवलदार सहित बाकी जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। पांच ग्रामीणों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग भी की जाएगी। मृत ब्रह्मदेव सिंह की पत्नी के लिए नौकरी और मुआवजे की भी मांग की जाएगी।

Share This Article