NEWSPR डेस्क। गया जिले के बांके बाज़ार थाना क्षेत्र में एक खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना बांकेबाजार थाना क्षेत्र की टुंडवा पंचायत के दुआरी गांव की है। मृतक की पहचान प्रदीप भुइयां के रूप में हुई है। उसके परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को घर से निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटा और सुबह खेत में उसका शव मिलने की सूचना मिली।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जुआ खेलने के दौरान विवाद होने के बाद उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। मौके पर पहुंचे शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।