NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण के वाल्मीकिनगर गंडक बराज से आज सुबह 2 लाख 93 हजार क्यूसेक से अधिक पानी गंडक नदी के निचले भाग में प्रवाहित किया गया है। जिसके कारण गंडक नदी के किनारे स्थित दर्जनों गावो को खाली करावा कर कहीं और भेज दिया गया। बता दें कि इन गावों में सिकरहना ,पंडई , सिंगहा और सुखड़ा नदी ने सबसे अधिक तबाही मचाई है।
बाढ़ के कारण लगभग 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं। बलुवाहावा, डुमरी, सिंघाई, सेवरही बरवा, चंपापुर, पथरी, सन्तपुर नौका टोला, चमरदिहया बरगावं, और बलुआ और दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। इन सभी गांवो का प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टुट गया है।
वहीं बगहा 2 स्थित एसएसबी कैंप मे एक बार फिर गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया है।जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। लगातार नेपाल की तराई व जिले मे तीन दिन से बारिश होने से जिले की जनता भयभीत है। कई जगह 05 फिट पानी कों पार कर के आना पड़ रहा है। गांव टापू में तब्दील हो गया है। मवेशियो का चारा भी नहीं हो पा रहा उपलब्घ ।
चम्पारण से संवाददाता परवेज आलम