GANDHI JAYANTI 2021 : सांसद राम कृपाल यादव झाड़ू लगाकर और कचरा हटाकर दिया स्वच्छता का संदेश, दिल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर सफाई की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा के सांसद राम कृपाल यादव ने गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास और आवास के बाहर झाड़ू लगाकर व कचरा हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सत्ता पर काबिज होते ही स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। जनभागीदारी और स्वच्छता जनांदोलन के कारण देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण हुआ और देश को खुले में शौच से मुक्ति मिली। पीएम मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत की है। जिसके तहत देश को खास कर शहरों को कचरा मुक्त करना है। सांसद ने देशवासियों, बिहारवासियों से अपील किया कि गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प लें कि देश और राज्य को कचरामुक्त करना है।

Share This Article