NEWSPR डेस्क। पटना के गांधी मैदान आतंकी सीरियल बम ब्लास्ट 2013 मामल में आज दोषियों को सजा सुनाई गई। जिसमें चार को फांसी और दो को उम्र कैद और दो को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है। वहीं एक को सात वर्ष की मिली। इसे लेकर बिहार के नेताओं ने कोर्ट द्वारा दिए गए इस फैसले का स्वागत किया है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज गाँधी मैदान सीरियल बम बिस्फोट मामले में आया न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ। बम बिस्फोट मामले में न्यायालय द्वारा सुनाये गए इस महत्वपूर्ण फैसले से इस घटना के पीड़ित लोगों को इंसाफ़ प्राप्त हुआ एवं सत्य की जीत हुई।
वहीं कोर्ट के फैसला का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि न्याय की जीत हुई। ब्लास्ट में 9 लोगों ने अपनी जिंदगी गवाई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। उन्हें आज इंसाफ मिला है।