NEWSPR DESK – पूर्णिया के गुलाब बाग मेला ग्राउंड में 10 दिवसीय महागणपति महोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। शुभारंभ पूर्व विद्वान पंडित और पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना, प्राण प्रतिष्ठा एवं आरती की गई। वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले गणपति चतुर्थी महोत्सव का उद्घाटन किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया के महापौर विभा कुमारी उपस्थिति रही। जहां आयोजन समिति के द्वारा सांसद पप्पू यादव और मेयर विभा कुमारी का अंग वस्त्र और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। बताते चले तो सुप्रसिद्ध रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु की प्रसिद्ध रचना मारे गए गुलफाम और तीसरी कसम का गुलाब बाग पूर्णिया की पहचान को अमर किया है। आपको बताएं तो इस वर्ष गुलाब बाग मेला में 26 वां गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया।
मौके पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गुलाब बाग की गणपति महोत्सव हमारे अतीत को दर्शाता है। गुलाब बाग पूर्णिया की हृदय स्थल है। साथ ही गुलाब बाग पूर्णिया को व्यापार के क्षेत्र में एक अलग पहचान दी है। बिहार में अनाज मंडी के रूप में प्रसिद्ध गुलाब बाग गणपति महोत्सव का आयोजन दिन प्रतिसाल काफी भव्य तरीके से किया जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में मेला का स्वरूप और विस्तृत हो