News PR Live
आवाज जनता की

कटिहार में कहर मचा रही है गंगा और कोसी, बाढ़ की पानी में डूबा कुरसेला थाना

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कटिहार जिले का कुरसेला थाना, गंगा और कोसी के कहर से कहरा रहा है। कुरसेला थाना पूरी तरह से डूब चुका है। बाढ़ की ऐसी विभीषिका है कि हर कोई प्रकृति के सामने बेबस और लाचार है, थाने में इतना पानी है कि मालखाने में जप्ती किया गया गैस सिलिंडर तैरने लगा और जप्त किये गए बर्तन यानी हांडी ऐसे तैर रहा है मानो थाना ये थाना का परिसर नहीं कुछ और जगह हो। बाढ़ ने थाने में पुलिस अधिकारी के बैठने तक की जगह को नहीं छोड़ा।

कुर्सी – टेबल सब डूब गये। थाना में रखे दर्जनों मोटर सायकिल – ट्रक और अन्य गाड़िया ऐसे डूब गया है जैसे ये सड़क पर नहीं पानी में चलने वाला जहाज हो। थाना में तैनात पुलिस अधिकारियों की वर्दी तक को इस बाढ़ ने नहीं छोड़ा, वर्दी भींग गया। कानून की किताबें भींग गई। और न जाने क्या क्या बर्बाद हो गया है। गंगा – कोसी की इस त्रासदी ने पब्लिक के साथ साथ पुलिस को भी नहीं छोड़ा है, पुलिस हकलान हैं। परेशान हैं। पानी में डूबे रहने की वजह से ये बेचारे वर्दी तक नहीं पहन सकते, लिबास चाहे जैसा भी हो, तकलीफ चाहे जो भी पर जज्बा जबरदस्त है।

- Sponsored -

- Sponsored -


ऐसे पुलिस को दुनिया सलाम करती है, कि खुद इतनी परेशानी में रहकर भी आम लोगों की सेवा के लिए यह पुलिस 24 सों घंटा तैयार है। पानी का आफत ऐसा है कि थाने का सारा सामान अस्त व्यस्त हो गया है, कर्मी पानी में ही कुर्सी पर बैठने को मजबूर है। दरोगा बाबू हो या मुंशी जी..चाहे हो चौकीदार..खुद की परवाह किये बगैर सभी मिलकर बस सरकारी संपत्ति को बचाने में लगे हैं..डूबे मालखाने से बक्से – पेटियों को सुरक्षित निकाल कर परिसर के अन्य जगहों पर हाथों हाथ हटा रहे हैं। इसलिए तो कहा जाता है कि हमारा पुलिस सबसे शानदार और सबसे जानदार है..क्योकि बाढ़ के ऐसे हालात में भी जब ये खुद सुरक्षित नहीं है लेकिन इनका जज्बा और भरोषा लोगों की जान बचाने – लोगों की सहायता करने का दम भर रहा है।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.