गंगा दशहरा को लेकर अजगैविनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने लगाई डुबकी

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में गंगा दशहरा को लेकर बिहार एवं झारखण्ड के हजारों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर मां गंगे की पूजा अर्चना करते हुए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में गंगा जल चढ़ाते हुए जीवन में सुख शांति की कामना।

आपको बताते चलें कि आज के दिन मां गंगा धरती पर अब त्वरित होने पर गंगा दशहरा के रुप में मनाते हुए शिव भक्त उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर मां गंगे की पूजा अर्चना करते है आम का फल प्रसाद चढ़ाते हैं इसी को लेकर बिहार एवं झारखण्ड से शिव भक्त गंगा स्नान करने के लिए अजगैविनाथ पहुंचे जो महिलाओं का काफी संख्या में भीड़ देखी गई है।

वहीं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के द्वारा गंगा घाट से लेकर पुरे नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंताजाम करते हुए जगह जगह पुलिस बल,महिला पुलिस बल,सैफ के जवानों को लगाया गया है,सीओ रवि कुमार के द्वारा गंगा घाट में एनडीआरएफ टीम व नाव की व्यवस्था की गई है, नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा गंगा घाट एंव पुरे शहर में साफ सफाई अभीयान युद्ध स्तर से किये जा रहे थे

Share This Article