गंगा एक्सप्रेसवे : 23 किसानों के खातों में भेजे 15.27 करोड़ रुपये, 97 वर्ष के सुल्लड़ ने भी कराया बैनामा

Patna Desk

मेरठ में गंगा एक्सप्रसेवे के लिए अब बैनामों के साथ मुआवजे की प्रक्रिया भी रोजाना की जा रही है। लगातार दूसरे दिन 23 किसानों के खातों में 15.27 करोड़ रुपये का मुआवजा भेजा गया। इस एक्सप्रेसवे में हापड़ रोड के नौ प्रभावित गांव हैं।

 

जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे बनने से आम लोगों को सहूलियत होगी तो उद्यमियों और व्यापारियों को उद्योग एवं कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक बनाया जाएगा।

 

सोमवार को गांव साफियाबाद लौटी के छह किसानों को एक करोड़ 78 लाख 97 हजार 600 रुपये, गांव बिजौली के 14 किसानों को 9 करोड़ 48 लाख 81 हजार 162 रुपये, गांव अतराड़ा के एक किसान को दो करोड़ 87 लाख 6 हजार 291 रुपये और गांव अटौला के दो किसानों को एक करोड़ 13 लाख 3 हजार 820 रुपये रुपये खातों में भेजे गए।

 

97 वर्ष के सुल्लड़ ने भी कराया बैनामा

खास बात यह भी रही कि 97 वर्ष के बुजुर्ग सुल्लड़ को भी गांव से कलक्ट्रेट स्थित निबंधन कार्यालय लाया गया। इसके बाद उनके हस्ताक्षर कराकर गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का बैनामा करवाया गया। तहसीलदार न्यायिक रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में बैनामों की प्रकिया की जा रही है।

 

Share This Article