भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गांगा रिवर फ्रंट निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल के आवास पर समाजिक कार्यकर्ता एवं राजनैतिक संगठन के लोगों के साथ गंगा रिवर फ्रंट निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं इंजीनियर, सहायक अभियंता व विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सभी के साथ संयुक्त बैठक किया.
बैठक के दौरान अजगैबीनाथ गंगा घाट में गंगा रिवर फ्रंट निर्माण में एक किलोमीटर तक सीढ़ी घाट निर्माण जो 164 करोड़ रुपए की लागत से कृष्णगढ़ मोड़ से अजगैबीनाथ गंगा घाट तक गंगा रिवर फ्रंट बनेगा , जिसमें कांवरियों को चलने के लिए रोड, चैंजिंग रुम, सीढ़ी घाट एवं सौन्दर्य करण व लाईट की व्यवस्था किया जाएगा, जो 18 माह में मार्च 2026 तक बन कर तैयार होने की योजना है/इस दौरान भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, नीरंजन सर,शैलैश कुमार, लोजपा यूवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार,विनय सिंह, प्रोफेसर संतलाल मंडल, मिथलेश कुमार चौधरी, जनार्धन मंडल, नंद किशोर मंडल सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.