NEWS PR DESK- मुंगेर गंगा स्नान के दौरान अधिक गहरे पानी में जाने के कारण मां सहित चार बच्चे लगे डूबने । मां और एक बेटी को स्थानीय नाविकों ने किसी तरह बचाया जबकि तीन की गंगा में डूब के हुई मौत। काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव को गोताखोरों ने निकाला बाहर। डूबने वाले सभी अपने सगे भाई बहन । शादी में शामिल होने दिल्ली से मुंगेर आया था परिवार ,गांव में पसरा मातम ।
इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है । जहां गंगा में स्नान करने के क्रम में डूबने से तीन सगे भाई बहन की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार दिल्ली में काम करने वाले संजय यादव अपनी पत्नी रेणु देवी , दो बेटी और दो बेटा क्रमशः 20 वर्षीय सालू कुमारी , 18 वर्षीय मांडवी कुमारी , 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 12 वर्षीय अमन कुमार के साथ मुंगेर अपने घर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कल्याणचक 5 मई को एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। और शादी के बाद आज वे अपने घर में भाई फोटो यादव के परिवार के साथ मिल गोसाईं पूजन की तैयारी कर रहे थे ।
और उसी को ले दोनो भाई के सभी परिवार बरदह गंगा घाट में स्नान के लिए पहुंचे थे,पर होनी को कुछ और ही मंजूर था । जब रेणु देवी अपने चारों बेटे बेटियों के साथ गंगा स्नान कर रही थी तभी गंगा में गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण गंगा में स्नान करते करते आगे निकल गए और सभी डूबने लगे ।
पर संयोग से गंगा के तट पर खड़े नाविक ने देखा कि कुछ लोग डूब रहे तो नाव पे सवार होकर तुरंत कार्रवाई करते हुए मां रेणु देवी और मंझली बेटी मांडवी कुमारी को तुरंत गंगा से बाहर निकाल कर जान बचाया जबकि अन्य तीन अन्य भाई बहन सालू कुमारी , हर्ष कुमार और अमन कुमार वे गंगा में डूब गए । जिसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गई। स्थानीय गोताखोर घटना स्थल पर पहुंच डूबे हुए लोगों की तलाश में जुट गए । परिवारों में मातम छा गया तो पूरा गांव गंगा घाट पर पहुंच गया। वहां पुलिस और गोताखोरों की टीम जब घाट पे पहुंची और गंगा में तीनों की तलाश लगभग दो घंटे के बाद तीनों के शव को बाहर निकाला ।
जहां सभी को अस्पताल लाया गया जिसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल है । वहीं एडीओ सदर ने बताया कि सभी मृतक के परिवारों को सरकार की और से मिलने वाले मुआवजा को दिया जाएगा ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ही परिवार के सदस्य आए थे नहाने के लिए जिसमें से तीन सगे भाई के डूब जाने से मौत ।