भागलपुर में गंगा का जलस्तर घटा, निचले इलाकों में राहत की सांस, प्रशासन अलर्ट मोड में

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते कुछ दिनों की तुलना में अब पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

हालांकि, खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इसी कारण जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अब भी अलर्ट मोड में हैं।अधिकारियों की टीम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और निचले इलाकों में निगरानी की जा रही है। नाव व राहत सामग्री की उपलब्धता को लेकर भी तैयारी जारी है।

Share This Article