भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है खासकर सबौर प्रखंड के चायचक गांव में गंगा के किनारे तेज़ कटाव शुरू हो गया है.
नदी की धार लगातार जमीन को निगल रही है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के समय कटाव की समस्या होती है, लेकिन इस बार कटाव की गति कहीं अधिक तेज है अगर जल्द उपाय नहीं किए गए तो कई घर और खेत नदी में समा सकते हैं.