गंगा का जलस्तर बढ़ा, चायचक में कटाव तेज, तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा

Jyoti Sinha

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे जिले के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है खासकर सबौर प्रखंड के चायचक गांव में गंगा के किनारे तेज़ कटाव शुरू हो गया है.

नदी की धार लगातार जमीन को निगल रही है जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के समय कटाव की समस्या होती है, लेकिन इस बार कटाव की गति कहीं अधिक तेज है अगर जल्द उपाय नहीं किए गए तो कई घर और खेत नदी में समा सकते हैं.

Share This Article