बक्सर में उफनाई गंगा, दियारा इलाके में लोगो में भय का माहौल, तेज रफ्तार से कटाव का बढ़ा खतरा

PR Desk
By PR Desk

बक्सरः गंगा नदी की धारा अब अपने उफान की तरफ बढ़ने लगी है, हालांकि अभी जिले में डेंजर या रेड लेवल की संभावना कम है, परन्तु दियारा के निचले इलाके के लोग गंगा की रफ्तार देख ऊपरी इलाके की तलाश में जुट गए हैं।

बक्सर में केन्द्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में 1 cm प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रहा है। रविवार को 12 बजे तक 55. 780 मीटर तक रिकॉर्ड किया गया है।

बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार गंगा के बढ़ते स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्रीय जल आयोग बक्सर कैम्प के अभियंता कन्हैया कुमार ने कहा कि गंगा के बाढ़ की संभावना को देखते हुए बक्सर कोइलवर तटबन्ध और गंगा कटाव इलाके में सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट

Share This Article