बिहार में गजब का तस्करी यह नए तरीके देख पुलिस भी हो गई हैरान 4 गिरफ्तार

Patna Desk

NEWS PR DESK- भुजा के बोतल में गांजा का पैकेट,प्लास्टिक वाले बल्ले के भीतर गांजा का खेप, तेल या पानी रखने वाले प्लास्टिक के कैन में गंजा,पंखा के ब्लैड के पैकेट में गांजा का खेप लगभग दस किलो गांजा के खेप को इसी तरह अलग-अलग तरीके से छुपा कर दो दंपत्ति यानी कुल चार लोग जिसमे दो महिला और दो पुरुष तस्करी के फिराक में थे।

मगर कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के इस नायाब तरीके का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 10 किलो गांजा जिसे अलग-अलग तरीके से अनोखे अंदाज में छुपा कर रखा गया था को जप्त कर लिया गया है।

एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो दंपति गांजा के इस खेप को बाहर से लाया था और इस खेप को आगे उन लोगों को किसी और को देना था लेकिन कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिहारी मोड़ के पास से इन चारों को गिरफ्तार करते हुए गांजा के इस खेप को जप्त कर लिया हैं, तस्करी के इस अनोखे अंदाज की चर्चा पूरे शहर में जोड़ों पर हैं।

Share This Article