गयाजी में साढ़े 3 करोड़ से कीमत का गांजा जप्त, ट्रक,कार जब्त, सहित तीन गिरफ्तार

Jyoti Sinha

बिहार और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गयाजी पुलिस की मदद से बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया है, बरामद गांजा 684 किलोग्राम बताया जा रहा…जिसका अनुमानित मूल्य 3 करोड़ 42 लाख बताई जा रही है, वही इस मामले में पुलिस ने तीन लाइनर गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने एक ट्रक और एक कार को भी जप्त किया है, यह कार्रवाई बिहार और यूपी एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में गया पुलिस की मदद से किया गया, फिलहाल सभी गांजा तस्करों से पूछताछ किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई नहीं जुट गई है बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा है इसी के मद्देनजर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि दूसरे राज्य से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

Share This Article