NEWSPE DESK: 12वीं बोर्ड परीक्षा एवं कंपटीशन परीक्षा में लगातार बेहतर परिणाम देने के बाद अब गेटवे जूनियर सेक्शन का भी प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें सीबीएसई एवं बिहार बोर्ड की विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की तैयारी के साथ-साथ जूनियर कंपटीशन की भी तैयारी कराई जाएगी।
संस्था के निर्देशक रमण सिंह ने बताया कि जूनियर सेक्शन की शुरुवात जलालपूर शाखा से की जा रही है। टैलेंट की पहचान और उनको उचित सपोर्ट के लिए संस्था स्कांलरशिप परीक्षा का आयोजन कर रही है। जिसकी प्रथम चरण में सैकड़ों विद्यार्थीयों ने भाग लिया। यह आयोजन जलालपुर गर्ल्स स्कूल में किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में जलालपुर के विद्यार्थीयों एवं अभिभावक गण का काफी सहयोग रहा। जलालपुर शाखा के ब्रांच हेड आकाश कुमार, सुमित मिश्रा, भरत भूषण ने बताया कि सीबीएसई के लिए जलालपुर में कोई संस्था नही थी। संस्था के निर्देशक ने विशेष रूप से प्राचार्य दिलीप सिंह और BRC के शिक्षक अभिजीत सिंह गोलू को धन्यवाद अर्पित किया।