NEWSPR DESK- गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर जिला के स्नातकों को मतदाता बनने हेतु ऑफलाइन, ऑनलाइन आवेदन देने का काम 01 अक्टूबर 2022 से चल रहा है, जो 07 नवंबर 2022 तक चलेगा, परंतु इस 38 दिनों में लगभग प्रमुख पर्व, रविवार आदि मिलाकर 18 दिन सरकारी कार्यालयों के बंद रहेंगे जिसकी भरपाई हेतु आवेदन लेने की तिथि कम से कम पंद्रह दिन और बढ़ाने की मांग मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार , तथा आयुक्त मगध प्रमंडल से किया गया है।
मांग करने वालो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सह संयोजक स्नातक मतदाता जागरूकता अभियान प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह,मो असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, विनोद उपाध्याय, आदि शामिल हैं।
नेताओ ने कहा 01 अक्टूबर से 07 नवंबर के बीच दशहरा, दीपावली , गोपाष्टमी, भैया दूज, छठ जैसे पर्व के कारण बहुत स्नातक लोग मतदाता सूची में नाम शामिल कराने हेतु फॉर्म जमा नहीं कर पाए है, जो फॉर्म जमा की तिथि पंद्रह दिन बढ़ाने पर लोग जमा कर देंगे।
नेताओ ने कहा की गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आठों जिला में 5 लाख से ज्यादा स्नातक है परंतु मतदाता सूची में अभी तक के पूर्व के चुनावो में 20 से 25 प्रतिशत ही स्नातक मतदाता बन पाते है, इस बार पहले की तुलना में फॉर्म में फोटो, आधार, स्नातक का राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित मूल प्रमाण पत्र या अंकपत्र के साथ आवेदन जमा करना है ।
नेताओ ने कहा की चुनाव आयोग चुनाव की तिथि बढ़ाते हुए आठों जिला में जनजागरण, प्रचार, प्रसार हेतु लोकसभा,विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर काम करने वाले बि एल ओ से घर, घर फॉर्म उपलब्ध कराने, तथा अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को कलेक्ट कर प्रखंड कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित कराए।