20 जेंटलमैन कैडेट बने अधिकारी, बोले कि देश सेवा से बड़ा कोई सेवा नही,कोविड-19 की वजह से अभिभावकों को मिस किया

Patna Desk

भारतीय सेना में 20 कैडेट कमिशन प्राप्त किया : गया का 19वीं पासिंग आउट परेड के अवसर पर पेशेवर सैन्य वैभव एवं आकर्षण से सराबोर था। इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर क्रमांक-46 के 20 जेंटलमैन कैडेट अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया। स्पेशल कमीशन ऑफिसर में असम रायफल के 09 कैडेटों ने भी कमीशन प्राप्त किया। वहीं 60 जेंटलमैन केडेट, टेक्नीकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 43 के जेंटलमैन कैडेट अपना एक वर्षीय बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर तकनीकी शिक्षा हेतु देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए गए हैं ।

लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी थे मुख्य अतिथि : लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल, समादेशक,अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया इस मनोरम अवसर के निरीक्षण अधिकारी सह मुख्य अतिथि थे। कैडेट्स ने निरीक्षण अधिकारी को एक शानदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। निरीक्षण अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को पुरस्कृत किया। एस सी ओ कोर्स में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एकेडमी कैडेट एडजुड़ेट गुरुमयुम कैनेडी शर्मा को रजत पदक से सम्मानित किया गया । वसंत सत्र -2021 के प्रशिक्षण काल में सभी क्षेत्रों अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कंपनी, गुरेज को प्रतिष्ठित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नर प्रदान किया गया।

जीएवी रेड्डी ने कैडेट्स को संबोधित किया : परेड को संबोधित करते हुए जनरल अधिकारी ने जेंटलमैन कैडेट्स को उनके बेहतरीन ड्रिल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जनरल जी ए वी रेड्डी ने उनके गौरवशाली भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा कि आपका भविष्य निःस्वार्थ और गौरवमयी सेवा से भरा हो। उन्होंने लाइव परेड देख रहे अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी ने कहा कि वे अभिभावक सौभाग्यशाली होते हैं , जिनके पुत्र एक प्रतिष्ठित पेशा में सेवा देते हैं। उन प्रतिष्ठित पेशाओं में सैन्य सेवा भी शामिल हैं।

जफर हुसैन ने पढ़ाया नैतिकता का पाठ : जफर हुसैन असिस्टेंट कमांडेंट अधिकारी ने बताया कि अधिकारी बनने का श्रेय अपने परिवार एवं असम राइफल यूनिट गया उठिए के अधिकारी को भी देते हुए बताया कि अपनी सेवा देश के लिए समर्पित करूंगा निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। इसके कश्मीर वासियों को युवा पीढ़ियों को संदेश देते हुए का कश्मीर के जवानों कश्मीर से बाहर आकर देखो हिंदुस्तान कितना प्यारा देश है। यहां का कल्चर सर्वे धर्म के लोग संगम के साथ वापस में एकजुटता के साथ रहते हैं। पत्थरबाजी छोड़कर इंडियन आर्मी जॉइन करें कोविड-19 वजह से अधिकारी बनने का सुनहरा पल परिजनों का मिस कर रहा हूं यह जीवन का गौरवान्वित पल है।

Share This Article