गया में महापर्व पितृपक्ष मेला के सफल संचालन को लेकर डीएम की बैठक, कहा- तीर्थयात्रियों के साथ करें अच्छा व्यवहार, पदाधिकारियों को दिए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में सोमवार को महापर्व पितृपक्ष मेला के सफल संचालन के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए डीएम अभिषेक सिंह ने सबंधित पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को कर्तव्यों का पालन पूरी तन्मयता से करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कई प्रकार के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ उनका व्यवहार बिलकुल नम्र होना चाहिए। ताकि वे यहां से एक सुखद अनुभव लेकर अपने प्रदेश को वापस लौटें।  उन्होंने कहा कि शहर के बाहरी छोर पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसलिए कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। वहीं वृद्ध व लाचार तीर्थयात्रियों को लिए वाहनों को इससे छूट दी जा सकती है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में चांदचौरा मोड़ से आगे विष्णुपद मंदिर की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। यह व्यवस्था वीआईपी पास वाले वाहनों पर लागु नहीं होगी। ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने तथा उनसे कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। ब्रीफिंग को सिटी एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित अन्य अधिकारीयों ने भी संबोधित किया।

गया से कुमुद रंजन की रिपोर्ट

Share This Article