बरसात आते ही गयाजी में बने एक पुल का पाया धंसा लोगो में डर का माहौल

Patna Desk

NEWS PR DESK- बिहार में बरसात आते ही पुलों के धंसने का मामला सामने आने लगा है. इस बार गयाजी में बने एक पुल का पाया धंस गया है. पुल का पाया धंसने के बाद इस सड़क पर आवागमन को लेकर लोगों को चेताया गया है. वहीं एक बैनर भी लगाया गया है.

गया जी में पुल का पाया धंसा: जानकारी के अनुसार गयाजी के डोभी प्रखंड क्षेत्र में पुल का एक पाया धंसा है. बताया जाता है कि जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच डोभी प्रखंड के निलांजना नदी पर बने कोठवारा-बैरिया पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. जिससे पुल में कई जगह दरारें आ गई हैं.

3 साल पहले हुआ था निर्माण: बता दें कि कोठवारा-बैरिया पुल 3 साल पहले 2022 में बनकर तैयार हुआ था. निर्माण के तीसरे साल ही पुल का एक पाया धंसने से इस पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि यह आश्चर्य की बात है कि इतनी जल्दी आखिर पुल क्षतिग्रस्त कैसे हुआ.

भारी वाहनों के आवागमन पर रोक: कोठवारा- बैरिया पुल का एक पाया धंसने के बाद किसी भी प्रकार के हादसे से बचाव के लिए खासकर भारी वाहनों का आवागमन इस सड़क पर रोक दिया गया है. एक बैनर लगाकर भी चेताया गया है. बैनर में लिखा हुआ है, कि यह पुल आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है.

करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण: इस पुल के बदले लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने को कहा गया है. 2022 में इस पुल को करोड़ों की लागत से बनाया गया था. हालांकि कई करोड़ की लागत से बनाया गया पुल भी 3 सालों के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो गया है.

प्रशासन ने शुरू की जांच: शेरघाटी के एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि डोभी प्रखंड में कोठवारा-बैरिया पुल के धंसने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उन्होंने सीओ को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.

डोभी प्रखंड क्षेत्र में पुल धंसा है, इस तरह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. इस मामले में पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सीओ को निर्देशित किया गया है!

Share This Article