बिहार: फर्नीचर दुकान की आड़ में नशीली पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने दुकान संचालक को गांजा और हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। बता दें कि फर्नीचर की दुकान की आड़ में हेरोइन और गांजा जैसी नशीले पदार्थ का व्यापार किया जा रहा था। बेलागंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रवेश सिंह की फर्नीचर की दुकान पर छापेमारी कर 25 किलोग्राम गांजा एवं 10 पुड़िया हेरोइन बरामद किया है।

गिरफ्तार प्रवेश सिंह को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। जिसके बाद उसके ही  निशानदेही पर मादक पदार्थ के माफिया मनोज कुमार के घर पर की गई छापेमारी में 7 ग्राम हेरोइन,  एक कीपैड मोबाइल और लाल रंग का होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। छापेमारी में डेढ़ किलो चांदी और 400 ग्राम लगभग सोना पुलिस ने बरामद की है।

जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तार माफियाओं के निशानदेही पर जिले भर में चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थों के नेटवर्क में शामिल सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। बता दें कि इस तरह की मादक पदार्थों का सूबे में लगातार सेवन किया जाता। जबकि ये सारी चीजें बैन है। पुलिस लगातार इसे लेकर छापेमारी करती रहती।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article