BIG BREAKING- GAYA में पुलिस कर्मियों पर हमला बंधक बनाए युवक को छुड़ाने गई थी पुलिस फिर हुआ

Patna Desk

बिहार के गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के परैयाखुर्द पंचायत स्थित मोबारकपुर में गुरुवार रात नौ बजे बंधक बनाये गए युवक को छुड़ाने गए पुलिस पर हमला हो गया। घटना में पुलिस ASI बाबू पासवान के दोनों हांथ में गंभीर चोट आई है साथ ही एक महिला सिपाही प्रिया कुमारी भी चोटिल है। घटना का मुख्य दोषी थाना के चौकीदार सुरेश पासवान के बेटा बैजनाथ पासवान को बताया जा रहा है। जिसके द्वारा शराब के नशे में पूरी घटना को अंजाम दिया गया। चौकीदार, उसके पुत्र व अन्य परिजन के द्वारा बुढ परैया निवासी युवक आशिक कुमार पिता दीपक रमानी को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही थी। जिसको छुड़ाने गए पुलिस ने अतिरिक्त बल की मांग की। पीछे से गए पुलिस बल ने बंधक बनाये गए युवक को छुड़ाने का प्रयाश किया। इस बीच चौकीदार और उसके परिजनों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। घायल पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकीदार व परिजन द्वारा एक युवक को बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया। जहां युवक के बीच बचाव में कुछ लोगों को चोट आई है। घटना की जांच की जा रही है।
बाईट एएसआई
रिपोर्ट मनोज कुमार
गया

Share This Article