NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में आठवें चरण के पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी है। आठवें चरण में बंदरा और गायघाट प्रखंड मके कुल 496 बूथों में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो चल रही है। दोनों प्रखंड में हो रहे वोटिंग में आज मतदाता कुल 4257 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि गायघाट के 23 पंचायतो के 329 बूथो पर मतदान किया जा रहा है। वही सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है लेकिन गायघाट के स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्था में कुछ कमी है।
गायघाट और बंदरा में मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त करने को लेकर पुलिस वरीय पदाधिकारी सभी बूथो का ले रहे है जायजा। ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। वहीं परजाइटिंग ऑफिसर सुजीत कुमार ने बताया कि कल शाम को इसकी शिकायत भी किए थे। स्थानीय प्रशासन से लेकिन अबतक किसी भी तरह की कोई सुविधा नही दी गई है, पानी पीने का भी व्यवस्था नही है, शौच की भी सुविधा नही है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट