15 साल की उम्र में टाइम मैग्जीन में ‘किड ऑफ द ईयर’ बनी गीतांजलि राव, जानिये कौन है ये लड़की

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जिस उम्र में लड़कियाँ किताबों से प्यार करती हैं, जो उम्र लड़कीयों के खेलने-कुदने के होते है। उसी उम्र में एक लड़की ने टाईम मैग्जीन में अपना नाम दर्ज किया हैं। मात्र 15 साल की उम्र में टाइम मैग्जीन में किड ‘किड ऑफ द ईयर बन गई है गीतांजलि राव। लोग के बीच काफी चर्चा है कि ये लड़की आखिर है कौन है जिसने महज 15 साल की उम्र में इतना बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दे कि गीतांजली तकनीक के जरिए होने वाली समस्याओं को सुलझाती है। अपने इस हुनर के जरिए उन्होंने खराब पीने के पानी से लेकर, ऑपियॉइ नशे, और साइबर बुली जैसे कोई मुद्दों को तकनीकी के जरिए सुलझाया है। और अपना चौंकाने वाला योगदान दिया है. गीतांजली को इंसानी समस्याएँ सुलझाने का जुनून सा है और उनके कामों में भी यह साफ दिखाई देता है।

5 हजार लड़कियों में से चुनी गई है गीतांजली:-

गीतांजली को एक दो नही बल्की 5 हजार चयन नामांकितों में से चुना गया है. इसके साथ ही वह पहली हैं जिन्हें किड ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. इसके साथ ही टाइम स्पेशल के लिए उनका इंटरव्यू एक्टर और कार्यकर्ता एंजोलीना जोली ने लिया। जिसके बाद गीतांजली ने बताया कि उनके काम करने के तरीके में अवलोकन, दिमागी कसरत, शोध, निर्माण और संवाद की प्रमुख भूमिका होती है.

दूसरी और तीसरी कक्षा से ही शुरु किया था काम:-

जब उनसे पुछा गया की काम की शुरुवात उन्होंने कब की थी इसपर उन्होंने बताया कि विज्ञान और तकनीक के उपयोग के बारे में सामाजिक बदलावों के लिए उन्होंने दूसरी और तीसरी कक्षा से ही शुरुवात कर दी थी। उन्होंने आगे कहा की उन्होंने अपनी पीढ़ी को कई तरह की समस्या से गुजरते हुए देखा है और उन्होंने अपना मिशन इन समस्याओं को सुलझाने के लिए युवा इनोवेटर्स का वैश्विक समुदाय बनाने में लगा दिया है। उनका मानना है कि युवा लोगों को सारी समस्याएं सुलझाने के बजाए एक समस्या का मजेदार हल निकालने का प्रयास करना चाहिए.

READ ALSO : कृषि कानूनों के प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी यादव की नीतीश सरकार को खुली चुनौती, कहा – “रोक सको तो रोक लो”

Share This Article