नए आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने संभाली थल सेना की कमान, जनरल एम.एम. नरवणे की जगह संभाला कार्यभार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश में कड़ी चुनौतियों के बीच जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को सेना का कमान संभाल लिया। बता दें कि जनरल एम.एम. नरवणे के सेवानिवृत्त होने के बाद 29वें थलेसना प्रमुख के तौर पर उन्होंने पदभार संभाला है। इससे पहले उप थलसेना प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके जनरल पांडे बल की इंजीनियर कोर से सेना प्रमुख बनने वाले पहले अधिकारी बन गए हैं।

बता दें कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत थिएटर कमांड तैयार करने पर काम कर रहे थे, जिनका पिछले वर्ष दिसंबर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। सरकार ने अभी उनकी जगह नया नियुक्त नहीं किया है। जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (द बॉम्बे सैपर्स) में शामिल किया गया था। उन्होंने अपने शानदार करियर में कई अहम पदों पर काम किया और विभिन्न इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों में भाग लिया।

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे अपने करियर के दौरान अंडमान निकोबार कमान के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अंडमान निकोबार कमान भारत में तीनों सेनाओं की एकमात्र कमान है। जनरल मनोज पांडे  अपने चालीस साल के कैरियर में चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा से लेकर अंडमान निकोबार तक मे  सेना में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Share This Article