बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य की नीतीश सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में खाली पड़े 1249 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने और विभागीय कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।इस संबंध में भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने विभाग के सचिव जय सिंह को निर्देशित किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए। वर्तमान में विभाग में 11,262 कर्मी कार्यरत हैं, और नई बहाली के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 12,511 हो जाएगा।
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?
इस नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत निम्न पदों को भरा जाएगा:शिविर प्रभारी: 49 पदकानूनगो: 58 पदलिपिक (क्लर्क): 89 पदअमीन: 1,053 पदइस प्रकार सबसे अधिक संख्या में अमीन की नियुक्तियां की जाएंगी।पिछली भर्ती और वर्तमान प्रक्रिया का कारणगौरतलब है कि जुलाई 2024 में विभाग द्वारा 9,888 सर्वे कर्मियों का चयन किया गया था, लेकिन कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं दिया। इस वजह से बचे हुए 1249 पदों को भरने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है। इन पदों के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी।
भूमि सर्वेक्षण की दिशा में बड़ा कदम-
राज्य सरकार ने भूमि सर्वेक्षण कार्य को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है। इस कार्य को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सर्वेक्षण दो चरणों में हो रहा है— पहले चरण में 20 जिलों के 89 अंचल शामिल हैं, जबकि दूसरे चरण में शेष 445 अंचलों में यह प्रक्रिया जारी है।