गिरिडीह: उपायुक्त ने की बैठक, कोविड-19 को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Sanjeev Shrivastava

चंदन पांडेय: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 31 जुलाई तक लॉकडाउन विस्तारित किया गया है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

कोविड -19 के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया साथ ही गहन जन स्वास्थ्य सर्वे, परिवार कल्याण पखवाड़ा, शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, फैमिली प्लानिंग एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए साफ-सफाई बेहद आवश्यक है ताकि संक्रमण और श्वास संबंधित बीमारी ना फैले। जिले के सभी प्रखंडों में विशेष परिवार कल्याण पखवाड़ा अभियान 11 जुलाई से शुरू किया जाएगा जो 24 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत ऑपरेशन एवं संस्थागत प्रसव का कार्य किया जाएगा। साथ ही कोविड-19 को लेकर जिले में चल रहे स्टिगमा अर्थात भेदभाव हेतु एक कमिटी का गठन किया गया है जिसमें सहिया/आंगनबाड़ी/सेविका द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि जिले के कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन में रहने वाले लोग घरों में रहें। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर नियमित सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कंटेंनमेंट जोन पर बनाए गए एंट्री प्वाइंट पर अंदर तथा बाहर जाने वाले लोगो के नाम एवं उनके मोबाइल नंबर की प्रविष्टि की जा रही है।

कंटेंनमेंट जोन में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा कंटेंनमेंट जोन में ANM/सहिया/सेविका के द्वारा घर घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा कोरोना एवं अन्य बीमारियों के लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच की जा रही है एवं स्टिकर चिपका कर घरों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक करने का कार्य भी कर रही है। कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने व स्वास्थ्य सर्वे करने को लेकर जिले में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से शारीरिक दूरी बनाते हुए ग्राम स्तर पर सर्वे व स्क्रीनिंग की प्रक्रिया करते हुए सहिया एवं सेविका द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि ANM/सहिया/सेविका द्वारा किये जा रहा सर्वेक्षण के कार्यों में ग्रामीण जन सहयोग करें तथा अनिवार्य रूप से अपने घरों में रहे। समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा मेटरनल हैल्थ, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की 2018-19 एवं 2019-20 की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि 2018-19 के मुकाबले 2019-20 की स्थिति में सुधार हुआ है। साथ ही 2020 के दो महीने अप्रैल एवं मई की समीक्षा करते हुए सभी सहिया एवं सेविका को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावा कोविड-19 को लेकर किए गए गहन जन स्वास्थ्य सर्वे के लक्षण वाले लोगों के शत प्रतिशत स्वाब कलेक्शन करने का दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी सहिया/सेविका को बेहतर कार्य योजना बनाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण हेतु अगले सप्ताह से एक विशेष अभियान चलाकर दिए गए लक्ष्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा मलेरिया, ट्यूबरक्यूलोसिस एवं लेप्रोसी की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क एवं पीपीई कीट की उपलब्धता है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी सहिया/सेविका/सहायिका/स्वास्थ्य कर्मी बिना मेडिकल कीट एवं मास्क के घर-घर सर्वे का कार्य नहीं करेंगे। मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ मेडिकल कीट का उपयोग करते हुए कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे तथा लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे तथा सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर ना निकले। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन पूर्णतः कटिबद्ध है। सभी साफ सफाई, सतर्कता एवं सावधानी का ख्याल रखें, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन करें तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करें। बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक, डा सिद्धार्थ सन्याल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, महामारी विशेषज्ञ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article